जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस ने मुनादी करके दुष्कर्मी राधे के घर चपका दी कुर्की की नोटिस

इस बारे में सीओ आपरेशन  कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को  बताया कि ठठवा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र राम प्यारे के खिलाफ चकरघट्टा थाने में 376, 323 ,504 ,506 ,120 बी धारा एससी एसटी मामले में  मुकदमा पंजीकृत है।
 

नौगढ़ में दुष्कर्मी राधे के घर पुलिस की नोटिस

 82 की नोटिस चस्पा किए जाने से हड़कंप

 चकरघट्टा थाने में दर्ज है रेप का मुकदमा

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में मुनादी कराने के बाद दुष्कर्मी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए तय तारीख तक पेश न होने पर कुर्की करने की चेतावनी जारी कर दी है। 

आपको बता दें कि  फरार अभियुक्त को पकड़ने हेतु पुलिस ने कई बार दबिश दी थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा है। 

इस बारे में सीओ आपरेशन  कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को  बताया कि ठठवा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र राम प्यारे के खिलाफ चकरघट्टा थाने में 376, 323 ,504 ,506 ,120 बी धारा एससी एसटी मामले में  मुकदमा पंजीकृत है। जिसके विरुद्ध धारा 82 का आदेश जारी किए जाने की मांग पुलिस के द्वारा की गयी थी। इसी की अनुमति मिलने पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

साथ ही बताया कि थाने में राधेश्याम के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है। अभियुक्त ने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया और ना ही उच्च न्यायालय इलाहाबाद से कोई स्थगन आदेश प्राप्त है। सोमवार को गांव में मुनादी कर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया गया है। इस दौरान चौकी इंचार्ज मझगावां राधा कृष्ण यादव सहित अन्य थाना पुलिस के जवान थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*