15 हजार का इनामी शिवा हुआ अरेस्ट, रेप के मामले में थी तलाश

धीना पुलिस ने अमड़ा तिराहे से दबोचा
सैयदराजा इलाके का रहने वाला है आरोपी
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमे
चंदौली जनपद की धीना थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश और पास्को एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह शातिर सैयद राजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके पहले भी इसके ऊपर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने इसको अमड़ा तिराहे के पास गिरफ्तार किया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछित और फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या -09/2025 धारा 5(M)/6 पास्को एक्ट व धारा 115(2)/351(2) बीएनएस के वांछित शिवा को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि शिवा पर 15000 का इनाम रखा गया था। यह इनामिया अभियुक्त शिवा पुत्र रिन्चू सैयदराजा थाने के काजीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अमड़ा तिराहा पर यात्री प्रतिक्षालय (टिन शेड) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
शिवा का पहले का भी अपराधिक इतिहास रहा है।
1. मुकदमा अपराध संख्या- 135/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-09/2025 धारा 5(M)/6 पास्को एक्ट व धारा 115(2)/351(2) बीएनएस थाना धीना जनपद चन्दौली
जानकारी में बताया जा रहा है कि इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक तारा चंद्र सिंह और उप निरीक्षक हंस नाथ यादव के अलावा कांस्टेबल शंकर कुमार और अंकित वर्मा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*