चंदौली कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी श्याम सुंदर चौहान को भेजा जेल
चंदौली कचहरी के पास से पकड़ा गया बलात्कारी
हथियानी गांव का रहने वाला है आरोपी
कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने एक बलात्कार करने के आरोपी को कचहरी के पास से धर दबोचा है और उसे आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 190-2023 दर्ज है, जिसमें एक लड़की के साथ बलात्कार का मामला दर्ज है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम श्याम सुंदर चौहान पुत्र पथरू चौहान है। यह हथियानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसने बताया कि वह शिल्पी नाम की लड़की (बदला हुआ नाम) के साथ बलात्कार किया है और वह अपना अपराध को स्वीकार करता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गुरुवार की शाम 3:00 बजे के आसपास कचहरी के पास से गिरफ्तार किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल पंडित नीरज सिंह और बबलू कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*