जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के रशीद का निकला आतंकियों से कनेक्शन, ये है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जनपद मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव पर चौरहट गांव के रहने वाला रशीद अहमद को ए टी एस वाराणसी पुलिस ने संदिग्ध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि एटीएस वाराणसी की टीम ने आईएसआई एजेंट रशीद अहमद को गिरफ्तार किया जिसके पास से पाकिस्तान में आई एस आई संगठन को हैंडल
 
चंदौली के रशीद का निकला आतंकियों से कनेक्शन, ये है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जनपद मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव पर चौरहट गांव के रहने वाला रशीद अहमद को ए टी एस वाराणसी पुलिस ने संदिग्ध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चंदौली के रशीद का निकला आतंकियों से कनेक्शन, ये है मामला

बताते चलें कि एटीएस वाराणसी की टीम ने आईएसआई एजेंट रशीद अहमद को गिरफ्तार किया जिसके पास से पाकिस्तान में आई एस आई संगठन को हैंडल करने वाले एजेंट को भारतीय दो सिम देने तथा उसके बाद व्हाट्सएप एक्टिवेट होने के बाद यूपी के तमाम धार्मिक स्थलों तथा सेना से जुड़ी जानकारी भेजता रहता था ।
इस संबंध में पूछताछ के दौरान पता चला कि रसीद अपने नाना के यहां मां के साथ रहता है रसीद दो बार पाकिस्तान में अपने मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ पाकिस्तान जा चुका है ,तथा वहां लंबे समय भी व्यतीत किए।

पहली बार 2017 अगस्त में पाकिस्तान गया था वहां 1 महीने रहने के बाद पुनः भारत वापस आ गया। उसके बाद दूसरी बार वह दिसंबर 2018 में मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गया जहां 25 दिन रहा । इस दौरान वहां के अच्छे लोगों के साथ ताल्लुकात हो गए थे यही नहीं रशीद अहमद को भारत वापसी के दौरान पाकिस्तान के दर्जनों लोग छोड़ने भी आए थे रशीद द्वारा ग्लोब साइन बोर्ड बनाने का काम वाराणसी के औरंगाबाद में दानिश के कहने पर काम करता था तथा उसके ही कहने पर वह कानपुर इलाहाबाद और लखनऊ भी जा चुका है।

दरअसल मामला यह है कि रशीद के नाना मूल रूप से वाराणसी के पहलाद घाट के रहने वाले हैं जो 20 वर्ष पूर्ण वहां से चौरहट  चले गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*