जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आपसी कहासुनी में लात घूसों से मारकर रियाजुद्दीन ने की थी इरफान की हत्या, ऐसे हुआ अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान 22 साल के रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी निवासी कस्बा धानापुर के रुप में हुई है।  उसने हत्या करने की बात कबूल की है और हत्या के असली कारण के बारे में भी बताया है...
 

दोस्त ही थी दोस्त का हत्यारा

24 घंटे के भीतर इरफान की हत्या का पर्दाफाश

 हत्या को अंजाम देने वाला हत्यारा दोस्त भी गिरफ्तार

चंदौली जिले के धानापुर इलाके में बुधवार को प्रातःकाल कस्बे के रहने वाले एक युवक की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी। शव की पहचान इरफान पुत्र स्व. मुमताज के रूप में की गयी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की।

कल बौराहा बाबा पास  खेत में शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना धानापुर  पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुटी तो शव की शिनाख्त इरफान हाशमी पुत्र मुमताज हाशमी निवासी धानापुर कस्बे के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा और हत्यारे को पकड़ने में जुट गयी। 

 घटना के सम्बन्ध में वादी अफजाल हासमी उर्फ गुड्डू हासमी पुत्र स्व. मुमताज की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 31/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करके छानबीन की तो पता चला कि दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। 

थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुकदमे में हत्या जैसी संगीन घटना में शामिल अभियुक्तगण की तलाश के लिए जोर लगाना शुरू किया तो जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमे में हत्या का आरोपित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में है।  वह इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है। तभी मुखबिर की उक्त सूचना पर एक व्यक्ति को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया के नजदीक से पकड़ लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान 22 साल के रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी निवासी कस्बा धानापुर के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी ने कहा कि वह इद्दन हासमी पुत्र मुन्ना हासमी व प्रमोद पुत्र लहुहजारे तथा इरफान पुत्र स्व. मुमताज के साथ मित्रवत व्यवहार में बौरहवा बाबा मन्दिर वाली सड़क पर मुकुन्द लाल रस्तोगी के मकान पीछे वाले खाली मैदान में बैठकर गप्प सड़ाका कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग अगल-बगल भी बैठकर आपस में बातचीत भी कर रहे थे। देर होने पर आसपास के सभी लोग अपने-अपने घर को चले गये। इसके बाद उसने जब बार-बार इरफान को चलने हेतु कहा तो मुझसे उलझने लगा। इद्दन हासमी व प्रमोद भी वहां से चले गये, इरफान मुझसे गाली गलौज करने लगा तथा मुझे मारने लगा। तब मैंने गुस्से में उसे कई घूसा मुंह व शरीर पर मार दिया तो वह वहीं पर गिर गया और मैं तुरन्त वहां से चला गया। इसके बाद मुझे जानकारी मिली कि इरफान की मौत हो गयी है। तब से बचने की कोशिश कर रहा था।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*