जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, घर लौट रहे पुनवासी गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

बलुआ थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सकलडीहा से काम कर लौट रहे 56 वर्षीय पुनवासी गुप्ता को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 
 

तेज रफ्तार वाहन की जोरदार टक्कर

बाइक सवार अधेड़ की तत्काल मौत

बिसुनपुरवा हाईवे पर हुआ भीषण हादसा

आरोपी वाहन चालक मौके से फरार

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसुनपुरवा गांव के समीप गुरुवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। चहनियां-चंदौली हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 56 वर्षीय पुनवासी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा।

चंदौली: तेज रफ्तार काल बनकर आई गाड़ी, सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत

सकलडीहा से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक पुनवासी गुप्ता, जो बलुआ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निवासी थे, चहनियां स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को वह किसी निजी कार्य से अपनी बाइक (टीवीएस) द्वारा सकलडीहा गए थे। कार्य निपटाने के बाद जब वह घर वापस लौट रहे थे, तभी बिसुनपुरवा गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुनवासी बाइक सहित सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई और अस्पताल का मंजर
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पुनवासी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

परिजनों में मचा कोहराम
पुनवासी गुप्ता की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गरीबी की मार झेल रहे इस परिवार के लिए पुनवासी ही मुख्य सहारा थे। उनका पुत्र पवन मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। पिता की मौत की सूचना पाकर पत्नी गीता देवी और उनकी पुत्रियों सुमन, सुषमा, पिंकी और रचना का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जुटी रही, जहां हर कोई इस आकस्मिक घटना से स्तब्ध नजर आया। पुलिस फिलहाल फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*