जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिग लड़की लेकर भागा था रोहित, रेलवे पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामद नाबालिक बालिका के बयान के आधार पर अभियुक्त रोहित कुमार को न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
 

नाबालिक के अपहरण के मामले में मिली सफलता

जीआरपी  ने रोहित को किया गिरफ्तार

कोर्ट में पेश करके भेजा जेल

चंदौली जिले चंदौली जिले के जंक्शन की पुलिस ने नाबालिक के अपहरण के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर  पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में  न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि डीडीयू जंक्शन की जीआरपी के अंतर्गत आने वाली  दिलदारनगर पुलिस चौकी के प्रभारी मुन्नालाल द्वारा सैयद बाबा की मजार के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जो कि नाबालिक के अपहरण के मामले में सम्बन्धित था । जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामद नाबालिक बालिका के बयान के आधार पर अभियुक्त रोहित कुमार को न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसका अपराध संख्या 65 / 25 धारा 96 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था नाबालिक बालिका के बयान पर धारा में बढ़ोतरी कर न्यायालय की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत रोहित कुमार पुत्र विनय ठाकुर निवासी ग्राम नही थाना कुर्था जिला अरवल बिहार का है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने  वाली टीम में निरीक्षक मुन्नालाल, महिला हेड कांस्टेबल कुंती रजक, महिला हेड कांस्टेबल नीरज कुमारी तथा कांस्टेबल राहुल यादव सम्मिलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*