जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चार अलग-अलग टीमों को गठित करके हो रही है रोहित की हत्या की जांच, इस एंगल पर भी फोकस

 शुक्रवार को जब उसके घर में शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए पूजा हो रही थी। उसी समय विद्यालय परिसर में उसकी घायल अवस्था में बॉडी मिली थी।
 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला हत्या का तरीका

ऐसे मिल रहे हैं पुलिस को संकेत

लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि कब्जे में लेकर हो रही है विवेचना

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में स्थित विद्यालय परिसर में हुई प्रधानाचार्य के पुत्र की हत्या के मामले में चंदौली पुलिस की टीम में चार अलग-अलग टीमों को गठित करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने आशनाई सहित तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की है।

 वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव में रहने वाले अशोक पटेल चंदौली जिले के सेमरा गांव में उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाम से इंटर कॉलेज चलाते हैं। उनके तीन पुत्रों में से बड़ा बेटा रोहित पटेल विद्यालय के मैनेजमेंट में का काम संभालने के साथ-साथ विद्यालय में पढ़ाने का भी काम करता था। इसके साथ ही साथ वह बच्चों को ट्यूशन भी देता था।

Rohit singh murder case

 शुक्रवार को जब उसके घर में शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए पूजा हो रही थी। उसी समय विद्यालय परिसर में उसकी घायल अवस्था में बॉडी मिली थी। जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
 
जानकारी में बताया गया है कि रोहित सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है, लेकिन पुलिस ने उसे सार्वजनिक  नहीं किया है और हर पहलु पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। उसके गले पर काला निशान भी मिला है। ऐसा लग रहा है कि किसी ने गमछा या रस्सी से गला घोंट कर हत्या की है। साथ ही साथ उसके सिर पर भी चोट का निशान हैं।
 
फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक का लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि अपनी जांच के लिए कब्जे में लिया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि मुगलसराय के सेमरा स्थित विद्यालय में हुई अध्यापक की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य संसाधनों की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। इसके लिए चार पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।   साथ-साथ फॉरेंसिक की टीम भी घटना से जुड़े सबूत को इकट्ठा करने में लगी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*