आरपीएफ और रेल अफसरों के छापे में सैयदराजा से टिकट हैकर अरेस्ट, जानिए पूरा कारनामा
फर्जी टिकट पर यात्रा कराने का मामला
गलत तरीके से बनाता था ट्रेन टिकट
मौके से टिकट व कई सामान बरामद
आरपीएफ और रेल अफसरों की बड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले की रेलवे आरपीएफ मानस नगर व सीआईडी टीम डीडीयू नगर द्वारा फर्जी टिकट बनाने के मामले में मंगलवार को टिकट हैकर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि डीडीयू नगर डिवीजन के मानस नगर आरपीएफ व सीबीआई टीम डीडीयू नगर के संयुक्त अभियान के क्रम में वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार व सीबीआई प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंद्र कुमार सीबीआई टीम डीडीयू नगर के सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह तथा स्टाफ के द्वारा सैयदराजा सब्जी मंडी नेहरू नगर वार्ड नंबर 7 में जीनीयस कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी की गई और वहां से मंगलवार को एक टिकट दलाल को रेलवे के अवैध टिकटों का कारोबार करते हुए पकड़ा गया।
इस मामले में दीपक कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद, निवासी कस्बा सैयदराजा, सब्जी मंडी, नेहरू नगर वार्ड नंबर 7 को गिरफ्तार किया गया। मौके पर इसके पास से 23 टिकट बरामद हुए, जिसकी कीमत 53,559 रुपए बतायी जा रही है। इसके पहले भी 125 टिकटों पर फर्जी तरीके से यात्रा कराने का मामला संज्ञान में आया था। जिसकी कीमत 2,23,925 रुपए बतायी जा रही थी।
वहीं इसके साथ ही साथ मौके से 10 फर्जी आईडी के साथ एक लेनोवो कंपनी का लैपटॉप तथा सैमसंग कंपनी का फीचर फोन व एप्सन का प्रिंटर के साथ ही साथ आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी और कैश बरामद किया गया। इस मामले में आरपीएफ मानस नगर द्वारा संबंधित धाराओं व रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में आरपीएफ रंजीत कुमार, प्रभारी मानस नगर ने बताया कि इस टिकट दलाल द्वारा रेलवे विभाग को लाखों का चपत लगाने के साथ-साथ आईआरसीटीसी एजेंट आईडी का गलत प्रयोग करते हुए टिकट बनाने का कार्य किया जा रहा था, जिसे 23 टिकट के साथ गिरफ्तार कर संबंधित मामले में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है, इसे आज रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*