जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरजनपदीय शातिर लुटेरा सचिन अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरजनपदीय शातिर लुटेरा बुधवार की रात दबोच लिया है। रात में गश्त के दौरान पुलिस ने नगर के तिनकोनिया पोखरे के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक कीमती मोबाइल, 315 बोर का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरजनपदीय शातिर लुटेरा बुधवार की रात दबोच लिया है। रात में गश्त के दौरान पुलिस ने नगर के तिनकोनिया पोखरे के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक कीमती मोबाइल, 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गुरुवार को सीओ कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय ने मामले का खुलासा किया।

 

कोतवाल शिवानंद मिश्रा हमराहियों के साथ रात में गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर लुटेरा घटना को अंजाम देने के लिए नगर में आया है। इसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस जब तिनकोनिया पोखरा के पास पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी ली तो चोरी की मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सचिन बरनवाल निवासी बरहतीर, जगदीशपुर, आजमगढ़ का निवासी है।

वह चंदौली सहित विभिन्न जनपदों में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में राजनारायण पांडेय, सत्येंद्र विक्रम सिंह, प्रह्लाद सिंह, प्रीतम बिद, यशवंत कुमार आदि शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*