सैयदराजा पुलिस ने जब्त किया अवैध डीजल टैंकर, बिहार में तस्करी की कोशिश नाकाम
सैयदराजा पुलिस ने जेठमलपुर हाईवे पर अवैध डीजल लदे एक टैंकर को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। बिना कागजात बिहार ले जाए जा रहे इस ईंधन मामले में आपूर्ति विभाग ने मुकदमा दर्ज कर पेट्रोल पंप संचालक को भी तलब किया है।
अवैध डीजल लदा टैंकर जब्त
बिहार तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम
पेट्रोल पंप संचालक को कारण बताओ नोटिस
आपूर्ति विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठमलपुर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने मंगलवार को अवैध डीजल के काले कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर ईंधन की कीमतों में अंतर का लाभ उठाने के लिए अवैध रूप से डीजल की तस्करी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मुस्तैद हुए थाना प्रभारी (कोतवाल) वीपी पांडेय ने अपनी टीम के साथ जेठमलपुर मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से एक छोटा टैंकर तेज रफ्तार में बिहार की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए टैंकर को रोक लिया और चालक से लदे हुए माल के दस्तावेज मांगे।
आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
मामले में बताया जा रहा है कि टैंकर चालक पुलिस को डीजल से संबंधित कोई भी वैध कागजात या रसीद दिखाने में पूरी तरह विफल रहा। इसके बाद पुलिस ने टैंकर को चालक सहित हिरासत में ले लिया और सैयदराजा थाने ले आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला आपूर्ति विभाग की टीम को सूचित किया गया। दोपहर में थाने पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम ने विस्तृत जांच-पड़ताल की और पाया कि डीजल की यह खेप पूरी तरह अवैध तरीके से तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। विभाग की तहरीर पर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है।
पेट्रोल पंप की भी भूमिका है संदिग्ध
इस पूरे प्रकरण में पुलिस और आपूर्ति विभाग ने उस पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध भी कड़ा रुख अपनाया है, जहां से यह भारी मात्रा में डीजल भरा गया था। नियमानुसार इतनी बड़ी मात्रा में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज या अनुमति के टैंकर में तेल भरना गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। विभाग ने संबंधित पेट्रोल पंप संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर किस आधार पर बिना कागजात के टैंकर को इतनी भारी मात्रा में डीजल उपलब्ध कराया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पंप के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डीजल व पेट्रोल की चोरी व तस्करी
सैयदराजा और आसपास के इलाकों से बिहार में डीजल और पेट्रोल की तस्करी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इसका मुख्य कारण उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच ईंधन की कीमतों में होने वाला बड़ा अंतर है। तस्कर कम कीमत पर यूपी से तेल खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
हालांकि मामले में कोतवाल वीपी पांडेय ने स्पष्ट किया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध तेल परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और छोटे-बड़े टैंकरों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि राजस्व की चोरी और अवैध व्यापार को रोका जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







