जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंटेनर में लादकर काटने के लिए जा रहे 36 जानवर बरामद, 3 पशु तस्कर भी अरेस्ट

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 36 जानवरों को बरामद करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्यवाही में 3 जानवर इस हालत में भी पाए गए हैं।

 

सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कंटेनर में लादकर जा रहे 36 जानवर बरामद

3 पशु तस्कर भी अरेस्ट

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 36 जानवरों को बरामद करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्यवाही में 3 जानवर इस हालत में भी पाए गए हैं।

 चंदौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना पुलिस के द्वारा की जा रही पशु तस्करों के खिलाफ सघन चेकिंग में परेवां गांव के पास उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक कंटेनर से 36 जानवरों को बरामद करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह जानवर कंटेनर में बुरी तरीके से लादकर वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे।

 Arrested 3 Pashu Taskars with 36 Animals
कंटेनर में लादकर जा रहे 36 जानवर बरामद

 मामले में जानकारी देते हुए सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को शाम 4 बजे के आसपास परेवां क्रासिंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करके 36 जानवरों की बरामदगी की गई है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीन पशु तस्करों में अबू सलेम प्रयागराज का निवासी है जबकि सदरू और चुन्ने सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। 

पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के साथ साथ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा और मनोज कुमार राय के साथ कांस्टेबल प्रीतम बिंद और कांस्टेबल अमित कुमार पाल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*