जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक और गोवंश तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी दबोच लिया, जिनकी पहचान आशीष कुमार पुत्र सुनील कुमार और आशीष कुमार पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है, दोनों वाराणसी जनपद के निवासी हैं।
 

सैयदराजा थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे गोवंशों को पकड़ा

गाड़ियों में क्रूरतापूर्वक लादी गई थीं तीन जीवित गायें

वाराणसी के दो युवक गिरफ्तार

चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस ने शनिवार को गोतस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए तस्करों के कब्जे से तीन गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया। इस कार्रवाई में दो शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिकअप वाहन के माध्यम से इन पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विनदेश्वर प्रसाद पांडेय की टीम ने यह कार्रवाई की। उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-02 हाईवे पर ग्राम बरठी कमरौर स्थित बीटी सिंह के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन (UP65LT8549) को रोका।

 arrested two pashu taskars

बताते चलें कि जांच के दौरान वाहन में तीन गोवंशीय गायों को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंसा हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी दबोच लिया, जिनकी पहचान आशीष कुमार पुत्र सुनील कुमार और आशीष कुमार पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है, दोनों वाराणसी जनपद के निवासी हैं।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन, दो एंड्रॉयड मोबाइल और 570 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 128/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना सैयदराजा की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पांडेय के साथ उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सरोज और कांस्टेबल अनंत राय शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*