सैयदराजा पुलिस ने होटल से मोबाइल और नकदी चुराने वाले 2 चोर दबोचे गए
कई महीने पहले हुयी चोरी का खुलासा
सैयदराजा पुलिस ने होटल से पैसे व मोबाइल चुराने वाले अरेस्ट
2 शातिर चोरों को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सैयदराजा पुलिस टीम ने एक होटल से मोबाइल और नकदी की चोरी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

चोरी की घटना और गिरफ्तारी
सैयदराजा पुलिस को 29 सितंबर 2025 को नौबतपुर स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप के पास के एक होटल में चोरी की शिकायत मिली थी। अभियुक्तों ने होटल के काउंटर से एक मोबाइल फोन और ₹10,000/- की नकदी चोरी की थी।
प्रकरण में पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 329/25 की विवेचना के तहत, उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस टीम द्वारा लगातार छानबीन की जा रही थी। दिनांक 2 नवंबर 2025 की रात लगभग 23:55 बजे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भतीजा तिराहा अण्डर पास हाईवे से दोनों वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शमशेर पुत्र नामवर और शिवजी पुत्र वकील, दोनों निवासी ग्राम हलुआ, थाना सैयदराजा, जिला चन्दौली के रूप में हुई है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए माल में से ₹2,000/- (दो हजार रुपये) नगद बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त अवस्था में भी बरामद किया गया।
चोरी के इस मामले में पुलिस ने धारा 305(a)/317(2)/324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से अपराधियों में भय व्याप्त है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, संतोष तिवारी, हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र सरोज व मनिराम दुबे शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






