गुजराती को शादी के नाम पर ठगने वाली 2 शातिर महिला एं अरेस्ट, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
भोले भाले लोगों से शादी के नाम पर ठगी
शादी कराने के नाम पर लिए थे 2 लाख
लूट के गैंग में शामिल दो महिलाएं गिरफ्तार
महिलाओं के पास से नकदी भी हुयी बरामद
चंदौली पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाली गिरोह की दो वांछित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे से शनिवार सुबह 11:15 बजे दोनों महिलाओं को दबोच लिया।
गिरफ्तार महिलाओं में माया कुमारी पुत्री राजा राम निवासी अधौरा पांड़ थाना भभुआ, जिला भभुआ (बिहार) और मुन्नी उर्फ मुनिया पत्नी नगानी साह निवासी ग्राम रुपपुर थाना भभुआ, जिला भभुआ (बिहार) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 6,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
ठगी का मामला
मामला 15 जून 2025 का है, जब गुजरात के बनासकांठा निवासी मगा भाई ने सैयदराजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी शादी माया कुमारी से कराने का भरोसा दिलाया और 11 जून 2025 को गायत्री परिवार ट्रस्ट मंदिर, रामलीला मैदान के पास उससे 2 लाख रुपये ले लिए। उसी दिन शादी भी कराई गई, लेकिन अगले दिन विदाई के बाद हाईवे पर कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवाई और माया को अपने साथ ले गए। तब पीड़ित को पता चला कि यह शादी एक सोची-समझी ठगी का हिस्सा थी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और अब वांछित दोनों आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी और महिला कांस्टेबल श्रिया मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






