जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े हैं 3 बाइक व मोबाइल चोर, देखिए बरामद सामान आपका तो नहीं

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस के कोतवाल को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस के जवानों ने सैयदराजा से जमानिया की तरफ जाने वाली सड़क पर तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 बताया जा रहा है कि उनके पास से चोरी की 12 मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद हुयी है। फिलहाल पुलिस उन्हें थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। चोरों ने बताया कि वह चंदौली जिले समेत आसपास के कई जिलों में चोरी की घटनाओं का को अंजाम देते हैं और चोरी के माल को बाहर ले जाकर बेंच कर पैसा कमाने का काम करते हैं।

arrested 3 bike and mobile lifters

 सैयदराजा थाने की कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर चोर जमानिया मोड़ के पास मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए चोरों में गोलू यादव और राजू यादव सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि तीसरा चोर विवेकानंद गिरी जमुड़ा गांव का निवासी बताया जाता है।

arrested 3 bike and mobile lifters

पुलिस के अनुसार तीनों के पास से चोरी के 12 मोबाइल और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरों से पूछताछ के दौरान कई राज उगलवा लिए हैं। पुलिस को चोरों ने बताया कि वह चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वह मौका पाते ही मोबाइल और बाइक को उड़ाने का काम करते हैं और उसे जरूरत के हिसाब से वाजिब दाम मिलने पर आसपास के जिलों में बेच देते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*