जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 3 जुआरी, जानिए उनके नाम

 


चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा 2650 रुपए व 52 ताश के पत्तों के साथ 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन जुआरी जुआ खेल समय धर दबोचा। उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र और साथी हमराहियों ने मिलकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि सुड्डू फारुकी पुत्र डोमा फारुखी निवासी वार्ड नंबर 3 सैयदराजा चंदौली तथा अर्जुन सोनकर पुत्र शंकर पहलवान निवासी लाल कॉलोनी थाना अलीनगर जनपद चंदौली व अर्जुन चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासी नई बस्ती मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 145/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। तीनों अभियुक्तों के पास 2650 रुपया मालफड़ ₹410 जामा तलाशी में मिला व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल बबलू कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*