जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर, 7 लाख का गांजा बरामद

नौबतपुर बूथ के पास रात में साढे आठ बजे बिहार की तरफ से आ रही टाटा टिगोर कार UP70FB5424 को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया, तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देख कार सहित भागने का प्रयास किया गया।
 

टाटा टिगोर कार से करते थे तस्करी

उड़ीसा से प्रयागराज जा रहा था गांजा

बार्डर पर सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तस्करी में शामिल टाटा टिगोर कार और 46.250 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 07 लाख रुपए बतायी जा रही है।

ganja smugglers

पुलिस ने बताया कि  विगत काफी दिनों से उड़ीसा  प्रान्त से अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना सैयदराजा पुलिस टीम को तस्करों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचना संकलित की जा रही थी।

इसी क्रम में मंगलवार 11 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि उड़ीसा प्रान्त से कुछ गांजा तस्कर गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर बूथ के पास रात में साढे आठ बजे बिहार की तरफ से आ रही टाटा टिगोर कार UP70FB5424 को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया, तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देख कार सहित भागने का प्रयास किया गया। लेकिन कार को पकड़ कर जब कार को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें कुल 46.250 कि0ग्रा0 गांजा बरामद हुआ तथा गिरोह के 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

ganja smugglers

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमन सिंह द्वारा बताया गया कि आकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ढकवा जनपद प्रतापगढ और वहीं के विक्की शर्मा भी हैं। आकाश सिंह व विक्की सिंह दोनो मिलकर गांजा तस्करी का काम करते हैं । यह माल भी उन्हीं का है। हम लोगों के साथ आकाश सिंह भी सम्भलपुर उड़ीसा गया था। हम लोगों को बस स्टाप के सामने बसन्ती लाज मे रूकवाकर अपने गाड़ी लेकर गया और तीन चार घंटे बाद गांजा गाड़ी मे लोडकर ले आया और गाड़ी हम लोगों को दे दिया और वह वहीं रूक गया। हम लोग यहां गाड़ी लेकर आये और पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।  

    नाजायज गांजा की बरामदगी व गिरोह के तीन तस्करों की गिरफ्तारी के आधार पर गांजा तस्करों के विरुद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0- 125/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तगण-
1- अनुज वाजपेयी (उम्र करीब 38 वर्ष) पुत्र सुरेश वाजपेयी मकान न0 758 M-1 हर्षवर्धन नगर बरगद घाट मीरापुर थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज ।
2- अमन सिंह (उम्र 24 वर्ष) पुत्र धनन्जय सिंह निवासी ग्राम रीढीरायपुर रोड पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
3- अनुरोध कुमार श्रीवास्तव ( उम्र करीब 33 वर्ष) s/o अखिलेश चन्द श्रीवास्तव निवासी मकान न0 66G शान्तीपुरम फाफामऊ थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज।

बरामदगी का विवरणः-
1- नाजायज गांजा कुल 46.250 कि0ग्रा0 अन्तर्राष्ट्रीय बाजर मे अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रूपये  है।
2- टाटा टिगोर कार UP70FB5424
3- जामा तलाशी के 390 रूपये नगद व 06 अदद एटीएम कार्ड तथा 03 अदद मोबाइल फोन।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने पुलिस टीम का विवरण –
1.निरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा
2.निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा थाना सैयदराजा
3.उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना सैयदराजा
4. हे0का0 अजय सिंह थाना सैयदराजा
5. का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा
6. का0 आलोक कुमार थाना सैयदराजा
7.का0 मुकेष निषाद थाना सैयदराजा
8.का0 अभिषेक राय थाना सैयदराजा
9.का0 सन्दीप कुमार थाना सैयदराजा

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*