सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 3 पशु तस्कर, 15 गाय भी हुयीं बरामद

वाराणसी के रहने वाले 3 पशु तस्कर हुए अरेस्ट
बरठी कमरौर गांव के पास से दबोचे गए
ट्रक को भी किया गया सीज
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने ट्रक में लादकर पशु तस्करी के लिए जा रही 15 गायों को बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही साथ वाराणसी जिले के रहने वाले तीन शातिर पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इन पशु तस्करों को मुखबिर की सूचना पर बरठी कमरौर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर और राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 13 अप्रैल 2025 को उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद ने हमराहियों के साथ मिलकर पशु तस्करों को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर के पास एक ट्रक वाहन संख्या UP 61 T 0285 से कुल 15 राशि गोवंश गाय को बरामद किया गया। उक्त वाहन के चालक व चालक सीट के बगल में बैठे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन चालकों द्वारा ट्रक UP 61 T 0285 पर पुलिस से बचने हेतु त्रिपाल से ढककर गोवंशों व गायों को वध के लिए ले जाया जा रहा था।
इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 84/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास व गोतस्करी में सम्मलित अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। पकड़े गए तस्करों में प्रेम रोशन पुत्र रामाश्रय राम निवासी ग्राम बराहीपुर थाना चौबेपुर,
साजन कुमार पुत्र छेदी चौहान निवासी ग्राम उकथी थाना चौबेपुर और शुभम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम जाल्हुपुर थाना चौबेपुर शामिल हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय के अलावा उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और अनंत राय शंकर राम शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*