जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 4 पशु तस्कर, 39 जानवर भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया । तथा 39 राशी गोवंश एवं दो अदद ट्रक कन्टेनर बरामद किया गया । बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर प्रेमचन्द्र क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशानुसार पशु तस्कर के
 
सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 4 पशु तस्कर, 39 जानवर भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया । तथा 39 राशी गोवंश एवं दो अदद ट्रक कन्टेनर बरामद किया गया ।

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 4 पशु तस्कर, 39 जानवर भी बरामद

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर प्रेमचन्द्र क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशानुसार पशु तस्कर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत थाना सैयदराजा की अगुवाई में बिहार जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चार शातिर पशु तस्कर दो कन्टेनर ट्रक मे 39 राशि गोविंश को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वद्ध हेतु बेचने जा रहे थे । तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी ।

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 4 पशु तस्कर, 39 जानवर भी बरामद

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी लक्षमण पर्वत ने बताया की वाहन कन्टेनर UP70JT6788 का चालक मो0 अशलम पुत्र अकबर आलन नि. 619/781 KL कीटगंज थाना कीटगंज जिला प्रयागराज, मो0 महफूज पुत्र मो0 निजाम नि.198PD कीटगंज थाना कीटगंज जिला प्रयागराज, मोहम्मद अजमेरी पुत्र अब्दुल रहीम नि. कटरा घाटमपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर, वाहन कन्टेनर निं0 UP21CN6037 का चालक चााँद पुत्र अन्सार अहमद नि. मुहल्ला नया नगर मंझनपुर थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया।

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 4 पशु तस्कर, 39 जानवर भी बरामद

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत, मनोज कुमार मिश्रा, शमशेर बहादुर सिंह, शिवा सोनकर, दीपक कुमार उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*