जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 4 शराब तस्करों को दबोचा, कच्ची शराब बेचने ले जा रहे थे बिहार

 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान60 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई। 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 4 शातिर शराब तस्कर द्वारा अवैध शराब लेकर बिहार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।  तभी उपनिरीक्षक द्वारा मोहम्मदपुर मुन्ना सिंह के भठ्ठे से 30-40 मीटर दूर पर 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।  बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। 


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत ने बताया कि तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से 7 लीटर कच्ची अवैध देसी शराब बरामद हुआ है।  जिसकी कीमत लगभग ₹18000 है।  गिरफ्तार अभियुक्तों में यह लोग शामिल है-----

Saidraja police arrested 4 wine smugglers

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार गुप्ता, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल गुंजन तिवारी, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*