जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा, नौबतपुर इलाके से हुयी गिरफ्तारी

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या- 203/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

एनएच-2 हाईवे पर चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने नकदी और मोबाइल भी किए जब्त

एक सैयदराजा और दूसरा गाजीपुर का रहने वाला है तस्कर

चंदौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनएच-2 हाईवे पर चेकिंग के दौरान 390 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और 660 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार मौर्या के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 21 जुलाई को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नौबतपुर पुलिस बूथ से 500 मीटर पश्चिम दो संदिग्ध युवक सड़क किनारे खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:---

1. विवेक कुमार यादव, पुत्र रामजस यादव, निवासी ग्राम सोहदवार, थाना सैयदराजा, चंदौली

2. महेश, पुत्र बिहारी साव, निवासी ग्राम गहमर, थाना गहमर, गाजीपुर

इनमें से विवेक के पास से 160 ग्राम गांजा और महेश के पास से 230 ग्राम गांजा मिला। कुल 390 ग्राम गांजा बरामद हुआ।  इसके साथ मोबाइल फोन – 1 ओप्पो एंड्रॉयड, 1 इनफिनिक्स एंड्रॉयड, 1 जियो भारत कीपैड और नकद – ₹660 मिले हैं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या- 203/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

टीम को मिली सफलता
गिरफ्तारी में करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक संतोष यादव, हेड कांस्टेबल विजय कुमार और आरक्षी राजू सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए ऐसे अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*