जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार में छुपाकर बिहार ले जा रहे थे शराब, सैयदराजा पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे से वाहन सहित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनको पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
 

सैयदराजा पुलिस ने इंडिगो कार से अंग्रेजी शराब व बियर पकड़ा

दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

अरविंद और अंशु काफी दिन से करते थे शराब तस्करी

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के नेशनल हाईवे 2 पर इंडिगो कार से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की है। इसे बिहार प्रांत में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। उसके साथ-साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है।

 arrested two wine taskar

बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस ने मय पुलिस फोर्स के साथ सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उस समय सफलता मिली, जब चेकिंग अभियान के दौरान एक इंडिगो कार विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर को बरामद कर लिया। इसे बिहार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे से वाहन सहित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनको पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । इनके पास से रॉयल स्टैग 44 बोतल ,मैजिक मोमेंट 48 बोतल, वेंडर पाइप 12 बोतल, रेडिको 8pm व 96बोतल तथा किंगफिशर बियर 76 कैन बरामद की गई।

 arrested two wine taskar

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार प्रांत में बेचने के लिए जा रही शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उसमें एक अरविंद कुमार पुत्र रामबाबू निवासी बीबीगंज दानापुर  है, जबकि दूसरा व्यक्ति अंशु कुमार पुत्र सुभाष महतो निवासी रामजीचक दीया नगर थाना दिया जिला पटना बिहार का रहने वाला है।

इनको पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खान, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक यादव, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, हेड कांस्टेबल अमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल अमित कुमार पाल, विपिन कुमार पाल, कांस्टेबल जितेंद्र सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*