जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने फ़ोर्ड फीगो कार से पकड़ी 844 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ चल रहे अभियान में आज एक और बड़ी गिरफ्तारी
 
सैयदराजा पुलिस ने फ़ोर्ड फीगो कार से पकड़ी 844 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ चल रहे अभियान में आज एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है।

सैयदराजा थाने की पुलिस ने कार से 844 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर अंतरप्रांतीय  तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।

सैयदराजा पुलिस ने फ़ोर्ड फीगो कार से पकड़ी 844 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार

बताते चलें कि आज इलाके में उपनिरीक्षक राज नरायण मिश्र  फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।  इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरठी कमरौर के पास से फ़ोर्ड फीगो कार नम्बर-UP 32 ET 5307 से 844 बोतल इम्पीरियल ब्लू (जिसमें 84 बोलत-750ml, 300 बोतल-375ml, 460 बोतल-180ml) अवैध अंग्रेजी शराब जिसे तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही है। पुलिस ने तत्काल गाड़ी रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से ही 02 अदद नम्बर प्लेट DL 7 CK 5821 भी बरामद हुआ।

सैयदराजा पुलिस ने फ़ोर्ड फीगो कार से पकड़ी 844 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार

जिसके सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त गनेश सैनी ने बताया कि सर गाड़ी में लगा UP 32 का नम्बर प्लेट फर्जी है। इसे इसलिए गाड़ी में लगाया था जिससे यह यूपी की गाड़ी लगे व इसकी वास्तविक पहचान को छुपाते हुए आसानी से गाड़ी को ले जा सकूं।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाने पर लाकर उसके विरूद्ध मु0अ0स0 02/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

गनेश सैनी पुत्र रामू सैनी निवासी बहादुरगढ़, लाईनपार बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0- राज नरायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2. का0- संजय पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3. रि0का0 राहुल वर्मा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*