चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक सहित 21 गोवंश को बरामद किया गया है तथा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शातिर पशु तस्कर द्वारा एक ट्रक में 21 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में वध हेतु ले जाया जा रहा था। तभी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव मय हमराहीयान द्वारा पुलिस बूथ के पास नौबतपुर nh2 से बरामद कर लिया गया । अभियुक्त रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस बूथ नौबतपुर के पास nh2 थाना सैयदराजा जनपद चंदौली से एक ट्रक नंबर UP 50BT5431 बरामद किया गया है जिसमें 21 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से बांधकर लादा गया था। रात्रि का फायदा उठाकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गया । अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 139/20 21 धारा 3/5ए/5 बी 8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहित उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल विजय गौतम, कांस्टेबल महाराणा प्रताप, कांस्टेबल रामसूरत चौहान सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*