जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़: ट्रक से 435 किलो अवैध गांजा जब्त, उड़ीसा से बिहार जा रही थी खेप

चंदौली की सैयदराजा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 435.5 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। पुलिस ने मिर्जापुर के तीन शातिर तस्करों को दबोचा है।

 
 

435 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद

बरामद गांजे की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपये

मृत मछलियों के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी

मिर्जापुर के रहने वाले 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार

उड़ीसा से बिहार ले जाई जा रही थी मादक पदार्थों की खेप

चंदौली जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सैयदराजा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-2 पर घेराबंदी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए 435 किलो 500 ग्राम गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

 Chandauli news drug bust saidraja Police, Chandauli khabar Ganja smuggling arrest,

मछली के कैरट में छिपाया था खजाना
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बिहार ले जाया जा रहा है। सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और स्वाट टीम ने काले शाह बाबा की मजार के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। जब यूपी 53 डीटी 4327 नंबर के ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो चालक ने बताया कि इसमें मछली लदी है। हालांकि, गहराई से जांच करने पर मृत मछलियों के 20 कैरट के नीचे छिपाकर रखे गए 18 बड़े बंडल बरामद हुए, जिनमें गांजा भरा था।

उड़ीसा से बिहार जा रही थी खेप
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रियांशू पटेल, प्रदीप कुमार और अखिलेन्द्र प्रताप के रूप में हुई है, जो सभी मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के निवासी हैं। पूछताछ में तस्करों ने कुबूल किया कि वे यह गांजा उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों पर लाए थे और इसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस की नजरों से बचने के लिए उन्होंने ट्रक में मृत मछलियां (प्यासी मछली) लाद रखी थीं ताकि बदबू के कारण कोई चेकिंग न करे।

सफल टीम को पुलिस अधीक्षक ने सराहा
इस बड़ी बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के साथ स्वाट टीम प्रभारी राम जन्म यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी आशीष मिश्रा शामिल रहे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस बड़ी सफलता ने अंतर्राज्यीय नशा तस्करों के नेटवर्क को एक बड़ा झटका दिया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*