सैयदराजा में पुलिस को देख पिकअप छोड़ भागे पशु तस्कर, 7 जानवर भी हुए बरामद
यूपी के चंदौली में पुलिस ने गौतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनएच-02 पर चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस ने एक लावारिस पिकअप से 7 गोवंश बरामद किए। तस्कर पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।
सैयदराजा पुलिस की हाइवे पर बड़ी कार्रवाई
बिना नंबर की संदिग्ध पिकअप बरामद
7 गोवंश को कसाईयों से बचाया गया
तस्करों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
गौवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार गौतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेशनल हाईवे-02 पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक लावारिस पिकअप वाहन से 7 गोवंश बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस की सक्रियता देख तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में सैयदराजा थाना प्रभारी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय अपनी टीम के साथ संदिग्धों की तलाश में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चंदौली की तरफ से एक पिकअप आ रही है, जिसमें अवैध रूप से गोवंश लदे हुए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने जेठमलपुर तिराहे के पास उत्तरी लेन पर घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे तस्कर
एनएच-02 पर जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ले रही थी, तभी एक पिकअप चालक ने कुछ दूरी पर ही पुलिस टीम को देख लिया। पुलिस की मौजूदगी देख तस्करों में हड़कंप मच गया और वे वाहन को सड़क किनारे छोड़कर झाड़ियों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर बिना नंबर प्लेट वाली पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें 5 गाय और 2 बछड़े क्रूरतापूर्वक लदे पाए गए।
विधिक कार्यवाही और पुलिस टीम
पुलिस ने सभी 7 गोवंशों को सुरक्षित मुक्त कराते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में सैयदराजा थाने में मु.अ.सं. 17/2026 के तहत उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/5बी/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
इस सफल कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के साथ मुख्य आरक्षी नसीरूद्दीन मो. हुमायूं, आरक्षी शंकर राम, विष्णुदत्त प्रजापति, रामबाबू राजभर और रूद्र प्रताप शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






