सैयदराजा और धीना पुलिस ने की कार्रवाई, 8 वांछित वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा व थाना धीना पुलिस टीम द्वारा कुल 8 वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा व प्रभारी निरीक्षक धीना के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा व थाना धीना द्वारा कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 6 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे बृजमोहन पुत्र रामबदन निवासी ग्राम महुजी थाना कन्दवा जिला चंदौली, सोहन पुत्र रामबदन निवासी ग्राम महुजी थाना कन्दवा जिला चंदौली, मुन्ना पुत्र रामबदन निवासी ग्राम महुजी थाना कन्दवा जिला चंदौली, गोपी पुत्र रामबदन निवासी ग्राम महुजी थाना कन्दवा जिला चंदौली, राजेन्द्र चौहान पुत्र मोती चौहान निवासी ग्राम सुण्डेहरा थाना सैयदराजा जिला चंदौली तथा मंहगी पुत्र बाबूनन्दन चौहान निवासी ग्राम सुण्डेहरा थाना सैयदराजा चंदौली शामिल हैं। इन अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या41/09 धारा 379 धारा 379/504/506 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 18/2000 धारा 139 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीकृत था।
इसी क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा APAaR -DJ सम्बन्धित 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें साहब पासवान पुत्र मूरत पासवान नि0 ग्राम पपरौल थाना धानापुर जनपद चंदौली तथा बिरजू बिन्द पुत्र स्व0 रामदेव बिन्द नि0 ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चंदौली शामिल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*