जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने भी दबोचे 4 और वारंटी, सभी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अलग-अलग मामलों के गिरफ्तार सभी वारंटी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
 

वारंटियों के खिलाफ एक्टिव हो गयी सैयदराजा पुलिस

सैयदराजा कोतवाली ने इन 4 वारंटियों को अलग-अलग इलाकों से पकड़ा

जानिए किस मामले में कौन गया जेल

 चंदौली जिले की सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों के चार वारंटियों धर दबोचा है। सभी की गिरफ्तारी सैयदराजा के कस्बे से की गयी है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

 सैयदराजा कोतवाल संतोष कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान सीजेएम कोर्ट से जारी वारंट के अनुपालन में सैयदराजा कस्बे के वारंटी दुर्गेश सेठ पुत्र स्वर्गीय गोपी सेठ को नेहरू नगर वार्ड नंबर 10 से गिरफ्तार किया गया है। उसके अलावा अलंकार पुत्र सियाराम मौर्या को भी वार्ड नंबर 10  के नेहरू नगर से पुलिस ने दबोचा है। इसके खिलाफ भी 2008 में दर्ज एक मामले में पुलिस को तलाश थी।

 इसके अलावा वारंटी इशरत अंसारी पुत्र अनवर अंसारी को दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 4 से पकड़ा गा है, जबकि आबकारी के अधिनियम के तहत वांछित सराहु गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जय राम शाह को वार्ड नंबर 2 से दबोचा गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अलग-अलग मामलों के गिरफ्तार सभी वारंटी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह के अलावा इंस्पेक्टर श्रीकांत पांडे और अशोक मिश्रा के साथ उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, गामा लाल और कांस्टेबल राजीव प्रताप प्रजापति और अनुज सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*