जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने दबोचे 4 शातिर शराब तस्कर, लक्जरी गाड़ियों से करते हैं तस्करी

सभी गिऱफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 226/2023 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम व धारा 419/465 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

सैयदराजा पुलिस ने बरामद की 3 लाख की शराब

बिहार के रहने वाले हैं चारों शातिर शराब तस्कर

जानिए कैसे पकड़ी गयीं दोनों गाड़ियां

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान उनके पास से दो लग्जरी गाड़ियों से कल 276 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान बिहार के 4 शातिर शराब तस्करों भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान कि कार्यवाही के क्रम में दिनांक 3 नवंबर 2023 को सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो वाहनो में अलग अलग ब्रान्डों के नाजायाज अग्रेजी शराब की तस्करी करने हेतु बिहार ले जा रहे 4 शराब तस्करों को धर दबोचा।

arrested 4 wine taskars
थाने के प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को ने मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय व हमराहियों के साथ जेठमलपुर एनएस 02 हाईवे के पास सघन चेकिंग से दो अदद कार (एक हुण्डई कम्पनी की औरा वाहन नं. BR 01 PP 1306 और दूसरी डस्टर वाहन संख्या BR 01 CS 4316 ) में लदे विभिन्न कम्पनियों के कुल 276 लीटर अग्रेजी शराब तथा फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 CC 5081 की बरामदगी करते हुए कुल 4 नफर शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों में सभी बिहार के रहने वाले हैं।

arrested 4 wine taskars
सभी गिऱफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 226/2023 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम व धारा 419/465 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 पकड़े गए शराब तस्करों ने बताया कि हम सभी लोग अंग्रेजी शराब को अलग अलग जनपदों से खरीदकर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। बिहार में शराब बन्दी है तो हम लोगों को ज्यादा मुनाफा मिल जाता है। हम सभी लोग यह कार्य काफी दिनों से कर रहे है। यही हमारी आजीविका चलाने का आधार व तरीका है।

arrested 4 wine taskars
ये हैं पकड़े गए शराब तस्कर...
1.विकाश कुमार पुत्र यमुना साब निवासी ग्राम काला भगवानपुर थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष।
2.आदित्य पुत्र रामजनम साह निवासी ग्राम काला भगवानपुर थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष।
3.सन्तू कुमार पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना बिहटा जिला पटना बिहार उम्र करीब 24 वर्ष।
4.मानिक चन्द्र पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी ग्राम बसौढा थाना बिहटा जिला पटना बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।
  बरामदगी का विवरणः-
1. 31 गत्ता 8PM प्रति गत्ता 48 पाउट 180 एमएल,
2.12 बोतल रायल स्टेज प्रतिबोतल 750 एमएल,
3. हुण्डई कम्पनी की औरा वाहन नं. BR 01 PP 1306
4. कार डस्टर वाहन संख्या BR 01 CS 4316  
5. फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 CC 5081
6. 04 अदद स्मार्ट फोन
इनको इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयद राजा के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के अलावा निरीक्षक श्रीकांत पांडेय और कांस्टेबल अजय पटेल, पुनीत राय, देवेंद्र मौर्य, मनीराम दुबे और आलोक दुबे शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*