जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रकों व कंटेनर पर माल की जगह जा रहे थे जानवर, सैयदराजा पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा

इस दौरान वाहन में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी थाने ले आए।
 

सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता

5 पशु तस्कर गिरफ्तार 50 जानवर भी बरामद

दो गाड़ियों से बरामद हुए जानवर


चंदौली जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस ने शनिवार को जांच के दौरान भतीजा मोड़ के समीप एनएच पर दो वाहनों से 50 गोवंशों बरामद किया। इस दौरान 5 तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि भागने के चक्कर में एक पशु तस्कर घायल भी हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तस्कर पशुओं को वध के लिए यूपी-बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।

सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय भतीजा मोड़ के समीप हमराहियों के साथ एनएच पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हाईवे पर एक कंटेनर को जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान उन्होंने कंटेनर से 32 गोवंशों को बरामद किया। ऐसे में पुलिस ने कंटेनर में बैठे दो आरोपियों को दबोच लिया। भागने के चक्कर में तीसरा तस्कर चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

saiyadraja police arrested

इसके बाद पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक को जांच के लिए रोका और उसमें 18 गोवंश को बरामद कर लिया। इस दौरान वाहन में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी थाने ले आए। जहां गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के यामीन, वाजीद, मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के बबलू , सुल्तानपुर जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मो. कैफुलवारा और फारुख के रूप में हुई। 


पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह काफी अर्से से पशु तस्करी के कारोबार में संलिप्त हैं। पशुओं को पश्चिम बंगाल में वध के लिए बेचने पर उन्हें मोटी कमाई होती है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चार तस्करों को जेल भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*