जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 5 पशु तस्कर, पुलिस को धोखा नहीं दे पायी चालाकी

चेकिंग के दौरान गोवंश लदे दोनो डीसीएम को पकड़ लिया गया । पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहनों के ऊपर धान की भूंसी लादकर उसके ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था।
 

सुल्तानपुर जिले के शातिर पशु तस्करों की चाल फेल

पुलिस ने इस हालत में बरामद किए 44 जानवर

मुसाफिरखाना से लादकर जा रहे थे बंगाल

ये हैं शातिर पशु तस्कर  

चन्दौली जिले में पशु तस्करों के खिलाफ चन्दौली पुलिस की लगातार व ताबड़तोड़ कार्रवाई में 2 डीसीएम में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 44  गोवंशों को बरामद किया गया जो कि जनपद सुल्तानपुर से वाहनों में लाद कर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस को धोखा देने के लिए और पुलिस से बचने के लिए वाहनों के ऊपर भूसी भरी लाद बोरियां रखीं थी।

 arrested 5 pashu taskars

 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज 27 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक दो अलग अलग डीसीएम मे लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा।

 arrested 5 pashu taskars

चेकिंग के दौरान गोवंश लदे दोनो डीसीएम को पकड़ लिया गया । पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहनों के ऊपर धान की भूंसी लादकर उसके ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था। दोनों वाहनों से कुल 44 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा गिरोह के पांच शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही।

 arrested 5 pashu taskars

ये हैं पकड़े गए अभियुक्तगण-
1. मासूक पुत्र आजम निवासी हसनपुर थाना कुड़ेवार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
2. मुकेश पुत्र राम खेलावन निवासी पूरे गुलालयासी का पुरवा थाना कूड़ेवार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 32 वर्ष।
3. कादिर खान पुत्र मो0 उमर निवासी कोल्हुआ कौरा थाना बेवाना जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 24 वर्ष।
4. रफीक पुत्र शाबिर निवासी केतारपुर शुकुलबाजार जिला अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष।
5. विवेक कुमार पुत्र दीपचन्द निवासी रामपुर थाना लम्हुआकला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 18 वर्ष।

 arrested 5 pashu taskars

गिरफ्तारी के बाद  पूछताछ में  मासूक पुत्र आजम ने बताया कि ये सभी जानवर जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले परवेज अख्तर उर्फ शम्मू निवासी खैराबाद थाना मुसाफिर खाना जनपद सुल्तानपुर द्वारा मुसाफिर खाना से लदवाकर पुलिस से बचने के लिए वाहनों के ऊपर धान की भूंसी की बोरी रखवा दिये थे।  इन सभी पशुओं को वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। तभी सैयदराजा पुलिस ने पकड़ लिया।

पकड़े गए जानवरों में 44 गोवंश (12 गाय व 32  सांड़) जिसमें दो  गाय व 5  सांड़ मृत दशा में पाए गए।   
इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, जमीलुद्दीन खान, रत्नेश पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, अजय पटेल,  देवेन्द्र मौर्या, अजीत मिश्रा, मनोज चौधरी व राहुल गुप्ता शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*