सैयदराजा पुलिस ने कमलेश को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने कमलेश को किया गिरफ्तार
अवैध शराब भी बरामद
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 45 सीसी ब्लू लाइन देसी नाजायज शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शराब तस्कर द्वारा बोरी में भरकर अवैध शराब लादकर बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था । तभी उप निरीक्षक मनोज कुमार राय तथा मय हमराही यान द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या231/20 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कमलेश सोनकर पुत्र रामनरेश सोनकर निवासी तकिया बाजार थाना व जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 45 सीसी देसी ब्लू लाइन नाजायज शराब कुल मात्रा 9 लीटर बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब ₹5500 है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, हेड कांस्टेबल गामा लाल, कांस्टेबल अजीत सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*