जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा एक पशु तस्कर, कार्रवाई करके भेजा जेल

वहा मौजूद समस्त पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करके डीसीएम अशोक लिलैण्ड वाहन संख्या BR 06 GC 8621 को मय चालक पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
 

बिहार का रहने वाला है पशु तस्कर

30 जानवरों को लेकर जा रहा था बंगाल

सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़कर भेजा जेल

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस के द्वारा संगठित पशु तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास से इसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर का नाम समसेर पुत्र बदरुदीन है वह बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना इलाके का रहने वाला है।  डीसीएम में क्रूरतापूर्वक तरीके से बांधकर वध हेतु कुल 30 गोवंशों को लेकर जा रहे थे, जिनको मुक्त कराकर कार्रवाई की जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक  डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे  विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश राय  क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण मे सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 01 डीसीएम जिसमें 30 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते समय सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास से 01 गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Saiyadraja Police Arrested
बताया जा रहा है कि बुधवार 24 अप्रैल 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्ण तरीके से एक डीसीएम वाहन में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं उपरोक्त सूचना पर उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान गोवंश लदे एक डीसीएम के चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर डीसीएम पीछे मोड़ने लगा। वहा मौजूद समस्त पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करके डीसीएम अशोक लिलैण्ड वाहन संख्या BR 06 GC 8621 को मय चालक पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया  कि वह तथा वाहन मालिक व  उसके साथ अन्य लोग थे, जिनका नाम मुझे नही मालूम हम सभी लोग मिलकर लालगोपालगंज नबावगंज प्रयागराज से गोवंशों को  लोड करवाये थे तथा एक व्यक्ति रैकी कर गाड़ी पार करवा रहा है। एकत्र जानवरों को गाड़ी से लादकर इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी व विहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के रास्ते वध हेतु ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा के साथ उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, विपलेश राय, वीरेन्द्र प्रसाद, रुपनारायण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र चौहान व  अनन्त राय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*