सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा शातिर पशु तस्कर, बिहार के रास्ते बंगाल जा रहे थे 27 जानवर
डीसीएम गाड़ी से जानवर लेकर जा रहे थे पशु तस्कर
27 को गोवंशो को किया बरामद
एक पशु तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक डीसीएम में वध हेतु क्रूरता पुर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 27 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक डीसीएम में वध हेतु क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 27 राशि गोवंशों बरामद कर तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद लईक पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम मीरपुर थाना पिपरी जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 172/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय व 325 भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
बताया जा रहा है कि आज उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन जिसमें कुल 27 राशि गोवंशो को क्रूरता पुर्वक बाँधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान द्वारा एनएच 02 हाईवे पर नौबतपुर पुलिस यार्ड से पहले इण्डिन पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहनUP 19 AT 2106 मय गोवंशों की बरामदगी करते हुए एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी वह बरामद की करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद चौहान, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल मनीराम दुबे, कांस्टेबल अजय पटेल सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*