जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के सामान के साथ 3 चोर हुए गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा

दिनांक 23 जनवरी 2025 को एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम भतीजा अण्डर पास के पास चेकिंग के दौरान तीन शांतिर अभियुक्तों को एक से टेम्पों से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।  
 

दुकान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हुयी थी चोरी

चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी का माल भी बरामद

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है जो 21-22 जनवरी की रात में नेवादा सोगाई मोड़ पर  स्थित एक दुकान में चोरी कर चुके थे। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि वादी हेमन्त कुमार पुत्र बेचूराम ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा चन्दौली द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2025 को थाना सैयदराजा पर तहरीर दिया गया कि उसकी नेवादा सोगाई मोड़ पर मोबाइल बेचने व मरम्मत करने तथा ऑनलाइन फार्म भरने की  दुकान है। रोज की तरह दिनांक 21जनवरी 2025 को वह अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया। जब वह  22 जनवरी 2025 को सुबह दुकान पर आया तो देखा की शटर उठा हुआ है । दुकान मे अन्दर जाकर देखा तो कुछ सामान चोरी हो गया था। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2025 धारा 302A/317(2) BNS पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जा रही थी।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम चोरी की घटना के अनावरण के क्रम में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2025 को एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम भतीजा अण्डर पास के पास चेकिंग के दौरान तीन शांतिर अभियुक्तों को एक से टेम्पों से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 सच्चन राम निवासी ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा, रामबाबू राम पुत्र होरीलाल राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा और नन्दलाल पुत्र विजयी राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा  के रूप में हुई। इसके साथ ही एक बैट्री एक्साईड, एक इन्वर्टर, एक प्रिटंर, दो एमएमडी मशीन, एक सोल्डिंग मशीन, एक डीसी पावर सप्लाई, एक मानीटर, एक कि बोर्ड, एक माईक्रोसाफ्ट मय स्टैण्ड, एक स्टीरियो  स्पीकर व बल्टुथ, एक कम्प्यूटर चार्जर मोबाइल, एक वहन टेम्पो बिना नम्बर की बरामद हुई है ।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल अजय पटेल सम्मलित रहे  ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*