सैयदराजा पुलिस ने पकड़े बाइक चोर, चोरी की गाड़ी लेकर जा रहे थे बिहार
बिहार के रहने वाले 2 शातिर वाहन चोर अरेस्ट
सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की बाइक भी बरामद
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से चोरी के 01अपाचे वाहन की बरामदगी की गई है । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत का आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव मय थाना सैयदराजा पर नियुक्त उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मनराजपुर तिराहे पर पुलिस बैरियर लगाकर सघन चेकिंग दौरान कन्दवा की तरफ से एक मो.साइकिल तेज गति से आते दिखाई दिया। चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर अचानक पीछें मुडकर भागने का प्रयास किया किन्तु मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे बेचने हेतु चंदौली लाये थे। अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0169/2024 धारा 303/317 बीएनएस थाना सैयदराजा पर पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.प्रिंस कुमार पुत्र फौजदार सिंह निवासी ग्राम धनसराय थाना दुर्गावती जनपद भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 22 वर्ष।
2..धीरज गुप्ता पुत्र शम्भूनाथ गुप्ता निवासी ग्राम कुड़ारी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 20 वर्ष।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल गोविन्द सिंह, कॉन्स्टेबल अजीत मिश्रा, कॉन्स्टेबल अजय पटेल सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*