सैयदराजा पुलिस ने गोवंशों से लदी दो गाड़ी पकड़ी, चलती गाड़ी से कूदकर भागे पशु तस्कर
सैयदराजा पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
औरैया में गोवंश लदी एक पिकअप पलटी
पुलिस कर रही थी गाड़ी का पीछा
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दो गाड़ियों से पशु बरामद किए गए और दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार करने के बाद सैयदराजा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि सैयदराजा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश का अनुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भोर से ही पशु तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें सैयदराजा पुलिस द्वारा दो गाड़ी बरामद की गई है, जिसमें एक गाड़ी नौबतपुर बॉर्डर पर पकड़ी गई है, जहां से दो तस्कर व 9 गोवंश बरामद किए गए हैं। वही एक गाड़ी मौके का फायदा उठाकर औरैया के रास्ते भागने लगी तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि बिहार की ओर भाग रही गाड़ी का पुलिस द्वारा जब पीछा किया गया तो तस्कर चलती हुई गाड़ी को छोड़कर तस्कर कूद के फरार हो गए, वहीं गाड़ी आगे जाकर पलट गई। इस गाड़ी में 7 गोवंश बरामद किए गए हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से सभी गोवंशों एवं गाड़ी को बाहर निकालकर थाने लाया जा रहा है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय की निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा था। उसी में दो गाड़ियां पकड़ी गई हैं और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया हैं, जिसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*