जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने लगाया गैंगस्टर, 3 शातिर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे शराब व गौ तस्करो के विरुद्ध अभियान के तहत वर्ष 2024 में थाना सैयदराजा द्वारा पुलिस द्वारा अब तक कुल 4 अभियोगों में गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
 

गौ तस्करी करने वाले गिरोह पर एक्शन

सरगना व गिरोह के सदस्य के 3 अभियुक्तों पर गैंगस्टर

अमरोहा जिले के रहने वाले हैं सभी तस्कर  

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। ताकि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा सके। इसीलिए ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसीलिए सैयदराजा पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना व गिरोह के सदस्य के 3 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने जनपद में गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में गौ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 5 फरवरी 2023 को कन्टेनर से 24 गोवंशों की तस्करी में शामिल 3 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी गयी है।  

बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल अभियुक्तों  खुर्शीद पुत्र अनीश निवासी ग्राम ढबड़सी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा, नूर हसन पुत्र मुस्लिम हसन निवासी ग्राम ढक्का थाना सैदनगली जनपद अमरोहा और जाकिर पुत्र  साबिर निवासी ग्राम डकियाचमन थाना डिडौली जिला अमरोहा के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।

 थाना सैयदराजा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 26/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना गैंग लीडर खुर्शीद व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। इसी लिए सैयदराजा थाने में  मुकदमा अपराध संख्या 32/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी।
उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे शराब व गौ तस्करो के विरुद्ध अभियान के तहत वर्ष 2024 में थाना सैयदराजा द्वारा पुलिस द्वारा अब तक कुल 4 अभियोगों में गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-
1.( गैग लीडर) खुर्शीद पुत्र अनीश निवासी ढबडसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा

1.मुकदमा अपराध संख्या- 26/23 धारा- 3/5ए/8, 5 गौ हत्या नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना सैयदराजा जनपद- चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 32/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. (गैग सदस्य) नूर हसन पुत्र मुस्लिम हसन निवासी ढक्का थाना सैदनगली जनपद अमरोहा
1.मुकदमा अपराध संख्या- 26/23 धारा- 3/5ए/8, 5 गौ हत्या नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना सैयदराजा जनपद- चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 32/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3. (गैग सदस्य) जाकिर पुत्र साबिर निवासी डकिया चमन थाना डिडौली जनपद अमरोहा
1.मुकदमा अपराध संख्या- 26/23 धारा- 3/5ए/8, 5 गौ हत्या नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना सैयदराजा जनपद- चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 32/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*