बिहार में बेचने के लिए जा रही थी 680 पेटी शराब, चंदौली पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ की शराब

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया खुलासा
बिहार में 1 करोड़ में बेंचने की थी प्लानिंग
वाल पुट्टी के नीचे छिपाकर जा रही थी शराब
चंदौली जनपद की सैयदराजा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में मिलकर एक शराब तस्करी करने वाले गिरोह के एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसके पास से लगभग 70 लाख मूल्य की शराब पकड़ी है, जिसे बिहार में एक करोड़ में बेंचने की तैयारी थी। बताया जा रहा है कि शातिर शराब तस्कर ट्रेलर पर शराब लाकर उसे वॉल पुट्टी से छुपा कर बिहार की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सैयदराजा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस रिकवरी का खुलासा करते हुए कहा है कि चंदौली जनपद की पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नजर बनाए हुए हैं और चंदौली से नेशनल हाईवे के जरिए होने वाली शराब तस्करी पर एक के बाद एक कार्यवाही कर रही है। अभी कुछ दिन पहले 60 लाख की शराब पकड़ी गई थी और एक और बड़ी रिकवरी सैयदराजा पुलिस के द्वारा की गई है।

पुलिस अधीक्षक में बताया कि इस दौरान पंजाब के रहने वाले एक ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हुई है जो इस शराब को लेकर बिहार की ओर जा रहा था । शराब तस्कर को दबोचने के बाद इसके पास से 680 पेटी पंजाब की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जो अवैध तरीके से बिहार की ओर जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके रैकेट में शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है।
फिलहाल सैयदराजा पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पंजाब राज्य रजिस्ट्रेशन की एक ट्रेलर (ट्रक) से पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 680 पेटी में (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है। तस्करी में संलिप्त ट्रेलर चालक जुंगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक पंजाब राज्य के ग्राम मूसे थाना चवाल जिला तरणताल पंजाब का निवासी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ ही साथ ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791 का वाहन स्वामी हरकीत सिंह विर्क पुत्र जसवीर सिंह निवासी गौशाला रोड मण्डी गोविन्दगढ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाने के प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय,
निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल अरविन्द भारद्वाज, विजेन्द्र सिंह, रामानन्द सिंह, आनन्द सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, मंटू सिंह, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, गनेश कुमार तिवारी, संदीप कुमार, नसीरुद्दीन हुमायुं, बृजेश चौहान, अजय पटेल, अरविन्द मौर्या शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*