सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी शराब, स्विफ्ट डिजायर कार में छुपाकर ले जाए जा रहे थे बिहार
चंदौली जिले के सैदराजा पुलिस के द्वारा बिहार में ले जा रहे स्विफ्ट डिजायर में ले जा 183.24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य से बिहार राज्य में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना सैयदराजा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था । उसके लिए तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध मे सूचना संकलित की जा रही थी।
उसी क्रम में दिनांक 26 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उ0प्र0 से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान हाइवे पर ट्रकों की भीड़ मे एक स्विफ्ट डिजायर कार बिना चालक के चालू हालत मे खड़ी मिली कार को खोलकर चेक किया गया तो कार मे 8 पीएम व इन्पीरियल ब्लू नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद हुआ कार चालक की काफी खोजबीन की गयी परन्तु ट्रकों की भीड़ की आड़ लेकर भागने मे सफल रहा।
नाजायज शराब की बरामदगी के आधार पर वाहन चालक / वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 141/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UP65CX3702 का चालक / वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात
बरामदगी का विवरणः-
1.8 पीएम टेट्रा पैक 16 पेटी में कुल 968 पाउच मात्रा 174.24 लीटर
2. इम्पीरियल ब्लू 1 पेटी में कुल 12 बोतल मात्रा 9 लीटर 8. स्विफ्ट डिजायर कार नं०. UP65CX3702
शराब की कुल मात्रा 183.24 लीटर कीमत करीब 2,00,000/- रूपये
गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान
पुलिस बूथ नौबतपुर के पास नेशनल हाइवे दिनांक 26.07.2023 समय 14.00 बजे
इस बरामदगी मे पुलिस टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,जमीलुद्दीन खान, चक्रवर्ती प्रताप सिंह, अजय पटेल,निलेश कुमार मौजुद थे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*