जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वैगन आर कार से 11 पेटी अवैध देशी शराब बरामद, चोरी से बिहार जा रही थी शराब

शराब बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 192/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

पुलिस चेकिंग देख भागा शराब तस्कर

पुलिस ने पकड़ी काले रंग की दिल्ली नंबर की कार

ऐसी गाड़ियों से हो रही है शराब की तस्करी


 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक गाड़ी को बरामद किया है और उसमें लदी 11 पेटी अवैध शराब भी पकड़ी है। हालांकि पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

recovered wine vagon

 सैयदराजा पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा परेवा गांव से नौबतपुर की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक काले रंग की वैगनार कार को एक चालक में सड़क के किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें अवैध शराब बरामद हुई।

recovered wine vagon

पुलिस ने कहा कि चेकिंग करती पुलिस टीम को देख काफी दूर पहले ही वाहन छोड़कर रोड के बगल स्थिल झाड़ियों का सहारा लेकर शराब तस्कर फरार हो गया है। पुलिस द्वारा वैगनआर कार के पास जाकर चेक किया गया तो कुल 11 पेटी ब्लू लाइम देशी नाजायज शराब बरामद हुई।  शराब बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 192/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान वैगन आर कार संख्या DL9CS5446 बरामद हुयी है।

recovered wine vagon

इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान व  संजय कुमार सिंह के साथ सिपाही कृष्ण कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*