जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस का एक्शन: अलग-अलग गांवों से दबोचे गए 7 लोग, शांति भंग की आशंका पर सबको हुई जेल

चंदौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोपी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी की।

 
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 अभियुक्त गिरफ्तार

धारा 170 BNSS के तहत की गई विधिक कार्रवाई

सकलडीहा क्षेत्र के रानेपुर, महेशुआ और बलारपुर में छापेमारी

प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिली सफलता

चंदौली जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में, सकलडीहा पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चला अभियान
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के गहन पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दबिश दी। पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति भंग की आशंका को खत्म करना और आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करना था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ग्राम रानेपुर से मनीष चौबे (28 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, ग्राम महेशुआ नई बाजार से संजय राय (26 वर्ष), संदीप (24 वर्ष) और राकेश (22 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा ग्राम बलारपुर से प्रमोद कुमार (34 वर्ष), वंशीराम (55 वर्ष) और मुद्रिका राम (30 वर्ष) की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सक्रिय रही पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के साथ उपनिरीक्षक जयप्रकाश दूबे, शिवशंकर यादव, गुडिया यादव और आरक्षी किशन कुमार, जयगोविन्द सिंह, सौरभ पटेल, गौरव पटेल व प्रश्विन कुमार दूबे शामिल रहे। पुलिस के इस कदम से क्षेत्र के शरारती तत्वों में हड़कंप व्याप्त है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*