चंदौली पुलिस ने 2 वारंटियों को भेजा जेल, सकलडीहा व नौगढ़ में कार्रवाई
2 थानों की पुलिस ने 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार
सकलडीहा से बहादुर चौहान गया जेल
नौगढ़ में प्रभु नारायण यादव के खिलाफ कार्रवाई
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान अभियुक्तों को दबोचने का सिलसिला जारी है।
आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को जनपद के 2 थानों द्वारा 2 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
थाना सकलडीहा में वारण्टी बहादुर चौहान पुत्र शीतल चौहान निवासी ग्राम धरहरा के खिलाफ सकलडीहा पुलिस ने कार्रवाई करके जेल भेज दिया।
इसके साथ ही साथ थाना नौगढ़ पुलिस ने वारण्टी प्रभुनारायण यादव पुत्र धनेश निवासी देवखत के खिलाफ कार्रवाई करके अरेस्ट किया और विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*