सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पकड़े 3 वारंटी, जानिए कौन कौन गया जेल
2016 में दर्ज मामले में ताजपुर से राजेंद्र राम अरेस्ट
फुल्ली गांव से बाप-बेटे को पकड़कर भेजा जेल
सभी के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने भी वारंटियों के खिलाफ अभियान को छेड़ते हुए गैर जमानती वारंट की टीम वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी को उनके घर से धर दबोचा गया है।
सकलडीहा कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में कोर्ट से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के अनुपालन के क्रम में आज तीन वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों में राजेंद्र राम पुत्र राममूरत को ताजपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ 2016 में दर्ज मामले में वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा सियाराम पुत्र स्वर्गीय चौथी राम और चंदन पुत्र सियाराम को फुल्ली गांव से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ 2011 में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 2013 में कोर्ट से वारंट जारी किया गया था।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के अलावा उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, महफूज अहमद के साथ-साथ कांस्टेबल रवि प्रकाश तिवारी, विनय कुमार और जगन्नाथ सोनकर शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*