जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने बिहार जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, 100 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त

तत्काल कार्रवाई करते हुए, थाना स्थानीय पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और मौके से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
 

सकलडीहा पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

ट्रेन से बिहार तस्करी की जा रही थी शराब की पेटियां

तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्त दबोचे गए

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कड़े निर्देशों के अनुपालन में, जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में, कोतवाली सकलडीहा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है और इस तस्करी में संलिप्त तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
अपर पुलिस अधीक्षक (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम को आज दिनांक 02.11.2025 को मुखबिर से सटीक सूचना मिली। सूचना के अनुसार, कुछ व्यक्ति पीथापुर नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के आउटर साइड में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को ट्रेन में लादकर पड़ोसी राज्य बिहार ले जाने की फिराक में थे।

तत्काल कार्रवाई करते हुए, थाना स्थानीय पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और मौके से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

बरामदगी और अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 100.2 लीटर अवैध शराब और बीयर जब्त की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है:--ओल्डमंक व्हिस्की-18 लीटर, आर एस व्हिस्की- 27 लीटर,  सिग्नेचर व्हिस्की - 9 लीटर,  आफ्टर डार्क ब्ल्यू - 27 लीटर, 8PM गोल्ड - 7.2 लीटर, अंग्रेजी शराब–88.2 लीटर, किंगफिशर बीयर-12 लीटर

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार के निवासियों के रूप में हुई है:--
1-दीपक कुमार (उम्र 24 वर्ष), पुत्र रवीन्द्र प्रसाद, निवासी टिल्हवा, थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार।
2-सुनील कुमार (उम्र 40 वर्ष), पुत्र स्व. नरेश, निवासी वार्ड नं. 14, कोईलवर, जिला आरा, बिहार।
3-बजरंगी कुमार (उम्र 22 वर्ष), पुत्र नागेन्द्र, निवासी घोडटाप, थाना विहिटा, जिला पटना, बिहार।

पूछताछ में तस्करी का खुलासा
पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से सस्ती दरों पर अंग्रेजी शराब और बीयर खरीदते थे। इस शराब को वे इकट्ठा करके ट्रेन के माध्यम से बिहार राज्य ले जाते थे, जहाँ इसे ऊँचे दामों पर बेचा जाता था।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना सकलडीहा पर मुकदमा अपराध संख्या-226/2025 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक नन्दलाल मिश्र, शिवशंकर यादव,  कौशलेश मिश्रा, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, प्रश्विन कुमार दूबे और  संदीप यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*