जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस की बड़ी सफलता: नौकरी के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने पीड़ितों से कुल 50 लाख रुपये ऐंठे, जिनमें से 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर और 21 लाख रुपये नगद लिए गए। बदले में उन्हें फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और कूट रचित सर्विस बुक थमा दी गई।
 

फर्जी जॉइनिंग लेटर देने वाला प्रशांत वर्मा गिरफ्तार

नहर पुलिया पर दोस्तों से मिलने आया था ठग प्रशांत

50 लाख लेकर की थी धोखाधड़ी

पुलिस ने दबोचा

चंदौली जिले के थाना सकलडीहा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बिहार न्यायालय व अन्य विभागों में नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर कई युवाओं से मोटी रकम ऐंठी थी। 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आई.पी.एस.) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में सकलडीहा पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार वर्मा को ग्राम देवरापुर (जमुरना) नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। 

 arrested Fraud

क्या है मामला?

बताते चलें कि पीड़ित मनीष यादव निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा और उसके तीन अन्य साथियों से आरोपी ने वर्ष 2022-23 में बिहार के न्यायालय और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का लालच दिया था। आरोपी ने पीड़ितों से कुल 50 लाख रुपये ऐंठे, जिनमें से 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर और 21 लाख रुपये नगद लिए गए। बदले में उन्हें फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और कूट रचित सर्विस बुक थमा दी गई। 

आरोपी का विवरण: 

गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रशांत कुमार वर्मा, पुत्र स्व. सुशील चंद्र वर्मा, निवासी राजेंद्र नगर LIC कॉलोनी नं. 13, मकान नं. 37, थाना पत्रकार नगर, कंकड़बाग, पटना (बिहार) का रहने वाला है। उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष बताई गई है।

आरोपी के विरुद्ध थाना सकलडीहा पर मुकदमा अपराध संख्या 206/2024 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471, व 120B IPC के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  • निरीक्षक हरिनारायण पटेल, प्रभारी निरीक्षक, थाना सकलडीहा
  • उपनिरीक्षक जनक सिंह, चौकी प्रभारी डेढ़ावल
  • हेड कांस्टेबल प्रबुद्ध कुमार
  • कांस्टेबल अभिषेक सिंह

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*