जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने राजकुमार को किया गिरफ्तार, एससी एसटी का दर्ज था मुकदमा

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.07.2023  राजकुमार पुत्र सोन्हू उर्फ सोनू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पीथापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र में पीथापुर के रहने वाले राजकुमार को एससी/ एसटी के एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते चलें कि  पुलिस अधीक्षक चन्दौली  अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित / वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में  विमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.07.2023  राजकुमार पुत्र सोन्हू उर्फ सोनू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पीथापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

arrested rajkumar

 इस अभियुक्त के ऊपर सम्बन्धित मु0अ0सं0 128/2022 धारा 323,504,452,325 भादवि 3(1)घ 3(2)(V) क SC / ST ACT मा० न्यायालय विशेष न्यायाधीश SC/ST ACT चन्दौली में मुकदमा दर्ज है।

इस गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में विमलेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार मिश्र, दिलीप कुमार,रणविजय थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*