सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घर से दबोचे 2 वारंटी, दोनों भेजे गए जेल
पप्पू उर्फ संजय कुमार सिंह की ग्राम तेंदुई से गिरफ्तारी
अखिलेश पांडे धरहरा से हुआ अरेस्ट
अभियुक्तों के घर पर छापा डालकर दबोचा
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गैर जमानती वारंट के दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में जब दो अभियुक्तों के घर पर छापा डाला गया तो उनकी वहीं से गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि पहले गिरफ्तारी पप्पू उर्फ संजय कुमार सिंह की ग्राम तेंदुई से हुई है। इसे 2019 में दर्ज एक मामले दो मामलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्यायालय बोर्ड से वारंट जारी किया गया था। वहीं दूसरी गिरफ्तारी अखिलेश पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे की धरहरा गांव से की गई है। इसकी 2007 में दर्ज के मुकदमे में सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इन दोनों वारंटियों की गिरफ्तारी करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में डेढ़ावल चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह के साथ-साथ सकलडीहा कोतवाली के उप निरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी और कांस्टेबल अरविंद सिंह और नीतीश कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*