बेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव का मामला
बाप को मिल रही है बेटे की कुकर्मों सजा
घर का सारा सामान हो गया है कुर्क
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव के निवासी मुहम्मद असलम के कुकर्मों की सजा बुढ़ापे में पिता अली बक्स को भोगना पड़ रहा है। अभियुक्त मुहम्मद असलम द्वारा गांव के ही नाबालिक लड़की को भाग ले जाने के कारण उसके खिलाफ सीआरपीसी 83 के तहत उसके घर के कुर्की की कार्रवाई पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई। घर में मौजूद वृद्ध पिता अली बक्स के मौजूदगी में हल्का दरोगा द्वारा घर में मौजूद सामानों को जब्त कर थाने पर लाया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव के निवासी मुहम्मद असलम द्वारा एक साल पहले गांव के ही एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया था, जिसका मुकदमा लड़की के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराया गया था। इसके बाद न्यायालय द्वारा 30 जनवरी को कुर्की का आदेश देने के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ओरवा गांव पहुंचकर अभियुक्त मुहम्मद असलम के पिता वृद्ध पिता अली बक्स की मौजूदगी में घर में रखे गए खाने-पीने, रहने, पहनने आदि के सभी सामानों की सूची बनाकर कुर्की करते हुए जब्त कर थाने पर ले आई है।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अभियुक्त असलम द्वारा नाबालिक लड़की के भाग कर ले जाने के बाद उसकी मां भी मर गई और वह अपनी मां को मिट्टी देने के लिए भी नहीं आया। वह पिता व परिवार से कोई मतलब भी नहीं रखता है, लेकिन पिता को उसके कुकर्मों की सजा भुगतनी पड़ रही है।
मोहम्मद असलम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। गरीबी में किसी तरह पिता अली बख्श द्वारा पालपोस कर उसे कमाने खाने लायक बनाया था कि वह बुढ़ापे का सहारा बनेगा, लेकिन उसने तो इस तरह का कुकर्म कर दिया कि जहां उसके वियोग में माता की मौत हो गई। वहीं वृद्ध पिता के ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता से घर का सारा सामान छिन जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद उसको खाने पीने के भी लाले पड़ जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*